samacharvideo:नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी पहले से घिरते आ रहे है। हर राजनीतिक दल मोदी के इस कदम को गलत ठहरा रहे है। इस बार हमला AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किया है और मोदी पर नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक तीर छोड़े।
असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी को तानाशाह बताया और कहा,मोदी ने अपने अहम् की संतुष्टि के लिए हर घर के तबाही ला दी है। मोदी ने जो 8 नवम्बर को सपना देखा था, वह शायद ही कभी पूरा हो। इसके बदले मोदी ने सभी को परेशानी में डाल दिया है।
ओवैसी यहीं चुप नही हुए, उन्होंने कहा ‘मोदी ने एक ही झटके में गरीब तबके के लोगो से रोजगार छीन लिया।’ ओवैसी ने मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि, आज मोदी ने लोगों को ATM की लाइन में खड़ा किया है। मैं एक दिन मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिये पोलिंग लाइन में लगूँगा।’ ओवैसी बोले ‘मोदी आज सत्ता में हैं मगर कल आप नहीं होंगे। कई प्रधानमंत्री आए और चले गए। आप भी चले जाएंगे।’
आपको बता दे की ये बाते हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी मिलाद-उन-नबी’ के मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हेडक्वार्टर में हजारों की भीड़ के सामने कही।
