samacharvideo: अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमेशा से ही विवादों में फसती रही है। साथ ही आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार और सीबीआई से 36 का आंकड़ा बना हुआ रहा है। इस बार फिर से सीबीआई ने केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों को जांच के लिए तलब किया है।
CBI ने मनीष सिसोदिया पर अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ में नियमों के उल्लंघन और अनियमितता पर जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार का आरोप दर्ज किया है। उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट का सलाहकार बनाए जाने के मामले में एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट भी किया है जिसमे उन्होंने नरेंद्र मोदी को मैदान में आने के लिए स्वागत भी किया है। और कहा कि, कल सुबह मै आपकी CBI का घर और दफ्तर में बेसब्री से इन्तजार भी करुगा।
आपको बता दे की अरविन्द केजरीवाल के ‘टॉक टू ए के’ कार्यक्रम पर सरकार का करोड़ों रूपए बर्बाद करने का आरोप लगा था।