samacharvideo: दो साल से लोगों के दिमाक पर एक अनोखा ही सवाल डेरा डाले हुए है। समय समय पर यह सवाल मानसिक दबाव भी दे देता है और सोचने पर मजबूर हो जाता है। और सवाल भी क्या…’कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’!
जी हां, यदि आपने भी ‘बाहुबली’ फिल्म देखी है तो आपके दिमाक पर भी इस सवाल का साया मंडरा रहा होगा। और आप भी यही सोच सोच कर रह जाते होंगे की, आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। तो आपको बता दे की इस सवाल का जवाब खुद कटप्पा ने दे दिया है। आइये जानते है, की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा….
जानी-मानी फ़िल्म आलोचक अनुपमा चोपड़ा ने कटप्पा का किरदार अदा करने वाले सत्यराज से इस बारे पूछ तो सत्यराज के जवाब वाकई बहुत खास थे। जवाब के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, वे जहां भी जाते है, लोग उनसे यही सवाल करते है। कटप्पा ने बाहुबली को मारने वाले जवाब में कहा कि- ‘क्योंकि डायरेक्टर ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। इसलिए मैंने बाहुबली को मार डाला।’
आपको बता दे की इस सवाल का जवाब कटप्पा ने अपने परिवार वालों को तक नही दिया है। खैर, चिंता मत कीजिये, जल्द ही आपको बाहुबली-2 में इसका जवाब मिल जाएगा, जो की कुछ दिनों में रिलीज़ होने वाली है। तब तक सोचते रहिये…’कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा !’