चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।
मैच में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया है।
इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज नही चल पाया ।
विराट , धोनी ,रोहित शर्मा ,धवन कोई नही चल पाया । पर जिससे उम्मीद नही की थी उसने भारतीय फैन्स के दिल में उम्मीद की किरण जलाई ।
पर जडेजा की गलती की वजह से भारतीय फैन्स के दिल की वो उम्मीद की किरण समाप्त हो गयी इसका सीधा सीधा दोष सभी जडेजा को दे रहे है ।
ऐसे में विराट का हार को लेकर इस बयान सामने आया इसमे वे कहते है कि “एक छोटी से गलती की वजह से इस बढ़ी हार का सामना करना पड़ा”।