samacharvideo: यदि आप फिल्मों के शौकीन हो और हमेशा कुछ नया या ऐसा देखना का शौक रखते है जो किसी न किसी काम में आ जाए, तो आपको ये फिल्में जरूर देखना चाहिए। हां, ये हिंदी फिल्में ही है, जिसे हम बॉलीवुड फिल्मे कहते है। इन फिल्मों के देखने के बाद आप में कुछ कर गुजरने का जोश भर जाएगा, क्योकि ये बॉलीवुड की टॉप motivational फ़िल्में है यार… तो तैयार हो जाइये, एक नई उमंग, नए जोश के लिए…जो आपकी लाइफ को बदल कर रख देगी, if आप इसे समझे या सीरियस ले तो….खैर, फिल्म तो फिल्म होती है, पर ये आपको बदलने का दम भी रखती है….!
तो ये रही वो बॉलीवुड की टॉप मोटिवेशनल मूवीज़….
- आनंद
- उड़ान
- मदर इंडिया
- चक दे इंडिया
- 3 इडियट्स
- स्वदेस
- लगान
- इक़बाल
- जो जीता वही सिकंदर
- ब्लैक
- तारे ज़मीन पर
- अ वेडनेसडे
- गुरु
- मांझी
- रंग दे बसंती
- भाग मिल्खा भाग
- प्यासा
- लक्ष्य
- एयरलिफ्ट
आपने ये जरूर गौर किया होगा की ये फिल्में 10 से अधिक है ! अब क्या करे, इन फिल्मों में बात ही कुछ ऐसी है कि इनकी तुलना एक दूसरे से करना ना मुमकिन है, और रही बात टॉप 10 की तो ये सभी फ़िल्में अपने आपमें ही टॉप पर है…खैर, ये फिल्में देखिये, और फिर उसके बाद देखिये..!