samacharvideo: आज के जमाने में पैसा घर पर न रखकर सभी लोग बैंकों का सहारा लेते है पर कई बार ये बैंक भी लोगों की मुसीबत का कारण बन जाते है। कभी किसी डॉक्यूमेंट की कमी के कारण बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो कभी किसी दूसरे कारण से। पर अबकी बार बैंक खाताधारकों की नींद उड़ाने वाली खबर आयी है।
इस बार कोई बैंक अकाउंट बंद नही होगा, सीधे बैंक ही बंद होने वाली है। जी हां, रिज़र्व बैंक के कड़े रुख के कारण APEX BANK (मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक) कभी भी बंद की जा सकती है। इस बैंक से जुड़े सारी जिला शाखाएं भी मुश्किल में पड़ सकती है।
गौरतलब है कि, यह वो बैंक है जिसने किसानों को थोक के रेट में लोन बाटे थे, पर उनसे लोन वसुल करने में असफल रह गयी है।
ध्यान दे की एमपी के जिला सहकारी बैंक जो 31 मार्च तक अपना सीआरएआर 9 फीसदी से ऊपर नहीं कर पाएंगे, उन बैंकों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। आरबीआई ने इसकी चेतावनी सभी बैंकों को भी दे दी है। इसके बाद जिला सहकारी बैंक भी हरकत में आ गए हैं।