samacharvideo: महीने से खाली पड़ा सीबीआई प्रमुख का पद आखिरकार भर ही गया केंद्र सरकार ने सीबीआई प्रमुख के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है। यह मोहर सरकार के तीन सदस्यीय समिति ने लगाई है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे।
नए सीबीआई प्रमुख, आलोक कुमार वर्मा को बनाया गया है। आलोक कुमार वर्मा फिलहाल दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत है।
गौरतलब है कि CBI Director के पद से दो दिसंबर को अनिल सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद एक महीने से अधिक वक्त से यह पद खाली था।
