samacharvideo:नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए कानपूर में सोमवार को रैली की। इस रैली में मोदी ने जहाँ घोषणाएं की तो वहीँ नोटबंदी को लेकर नेताओं और भ्रष्टाचारियों को घेरा भी।
मोदी ने कहा-‘काले धन के खिलाफ लड़ाई में हम सिपाही बनकर देश के उज्जवल भविष्य के लिए काम करें। 8 नवंबर को हमने नोटबंदी का निर्णय किया। आप जानते हैं कि कैसे-कैसे लोगों के पसीने छूट गए। कल मैंने देखा कि कांग्रेस के नेता हमें बदनाम करने के लिए उछल पड़े थे। जब सीताराम केसरी कांग्रेस के काेषाध्यक्ष हुआ करते थे तो कांग्रेस के लोग बोलते थे- न खाता न बही, जो केसरी कहे वही सही। ये सरकार ईमानदारी की सरकार है, ईमानदारों के कारण ये सरकार है। अब हम टेक्नोलॉजी से ढूंढ रहे हैं कि रुपया कहां से आया। आपने देखा होगेा कि दनादन रुपए पकड़े जा रहे हैं।’
मोदी ने यह भी कहा- ‘मैं एक योजना आपको बताता हूं। भारत सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक बहुत बड़ी योजना बनाई है। 25 दिसंबर को क्रिसमस गिफ्ट की तरह होगा। 8 नवंबर से अब तक अगर आपने अपने डेबिट कार्ड से, मोबाइल वॉलेट से कोई खरीदारी की होगी तो उसका एक नंबर जनरेट होगा, इन सारे नंबरों का 25 तारीख को एक ड्रॉ निकलेगा। 15 हजार लोग, जिनका नंबर लगेगा, उनके खाते में 15 हजार रुनए जमा हो जाएंगे। यह योजना 100 दिन तक चलेगी। 30 दिसंबर को एक बड़ा लकी ड्रॉ होगा, जिसमें लाखों रुपए के ईनाम दिए जाएंगे। 14 अप्रैल को 1 करोड़ रुपए का लकी ड्रॉ होगा। जो दुकानदार मोबाइल फोन से माल बेचता है, कार्ड से पेमेंट लेता है, उसका भी ड्रॉ होगा और हर सप्ताह उसे हजारों रुपए के ईनाम दिए जाएंगे।’
(इस तरह की अन्य खबरों के लिए आप samacharvideo से आप facebook और twitter पर भी जुड़ सकते है)