samacharvideo: नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी को संसद से लेकर आम सभाओं तक घेरा जा रहा है। इस काम में मोदी के सभी विरोधी बड़ी हो तेज़ी से जुट गए है। नोटबंदी को लेकर मोदी के हर एक बयान को निशाना बनाया जा रहा है।
इस बार मैदान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी उतरी है। ममता बैनर्जी ने मोदी की गुजरात आम सभा पर चुटकी ली तो आरोप भी लगाया। ममता बैनर्जी ने कहा कि, ‘मोदी बाबू को पता है कि नोटबंदी पटरी से उतार चुकी है। अब उनके भाषण देने के अलावा कोई समाधान नही है।’
यह भी पढ़े: मुझे संसद में नही बोलने दिया जाता, मैं सभाओं में बोलूंगा, पर बोलूंगा जरूर: नरेंद्र मोदी !
ममता बैनर्जी ने अपनी बात ट्वीट करके कही। जो की शनिवार 10 दिसम्बर को किया गया। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में रैली की और नोटबंदी को लेकर भाषण भी दिया था। और कहा कि 31 दिसम्बर तक ही होगी परेशानी, उसके बाद हालात सामान्य होंगे।