samacharvideo: नरेंद्र मोदी किसी न किसी तरह से अपने विरोधियों पर हमला बोलने का मौका खोज ही लेते है। बीते दिनों संसद में हुए हंगामे को लेकर नरेंद्र मोदी ने एक आम सभा से विपक्ष और विरोधियों को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा ‘मुझे संसद में बोलने नही दिया जाता, इसलिए मैं आम सभाओं में बोलूंगा।’
दरअसल नरेंद्र मोदी गुजरात के बनासकांठा में एक डेयरी प्लांट का उद्धघाटन करने पहुचे थे। वहीँ से नरेंद्र मोदी ने विरोधियो एक के बाद एक तीर छोड़े। मोदी ने बनासकांठा को लेकर कहा ‘मैं यहाँ पर प्रधानमंत्री नही हु, मैं तो इस धरती की ही संतान हु, और उसी रूप में यहाँ आया हूँ। एक वक्त था, जब कच्छ और बनासकांठा के लोग पलायन करते थे, क्योकि पहले यहाँ काम धंधा नही था, लेकिन अब ऐसा नही है।
मोदी ने नोटबंदी को लेकर भी अपनी बात कही, उन्होंने कहा- ‘नोटबंदी कि परेशानी सिर्फ 50 दिन की ही है। यानि 31 दिसम्बर के बाद हालात पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे।:
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘मैंने कभी भी अपने बारे में नहीं, देश के भले के बारे में सोचा है। राष्ट्रपति ने सदन की कार्यवाही पर आपत्ति जताई। हमारे राष्ट्रपति अच्छा राजनीतिक अनुभव रखते हैं। मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता, इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले कि उन्होंने 70 साल तक ईमानदारों को लूटा।’