samacharvideo: राहुल गांधी एक बार फिर मोदी को घेरने के लिए उठ खड़े हुए हैं। राहुल एक के बाद एक मुद्दें पर मोदी को हर तरफ से घेरने को तैयार है। वे सभाओं के साथ साथ अपने ट्विटर अकाउंट से भी मोदी को पछाड़ने के भरसक प्रयास में लगे हुए है।
राहुल गांधी ने सोमवार को अपने twitter अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, नोटबंदी से नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक नही किया बल्कि देश के गरीबों पर फायर बॉम्बिंग की है।
(इसी तरह की अन्य खबरों के लिए samacharvideo से आप facebook और twitter पर भी जुड़ सकते है)