samacharvideo: हमारे देश में राजनीति की बात की जाए तो यहाँ हर बड़ा या छोटा नेता अपने बयानों के दम पर ही जीता है। ये बयान बेतुके भी हो सकते है या बहुत अच्छे भी या फिर विरोधियों को रुला देने वाले भी। इन नेताओं में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का नाम भी शामिल है। जो अपने बयानों से पूरी राजनीति में हड़कंप मचा देते है।
मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को एक रैली में नोटबंदी को लेकर अपना एक बयान दिया। उन्होंने कहा, नोटबंदी के फैसले के बाद से कई नेता भिखारी बन गए है। इन नेताओं की हालत 8 नवम्बर के बाद से खराब है। यही नही एक नेता को तो नोटबंदी के फैसले से हार्ट अटैक तक आ गया। खैर उन्हें मजबूरी में इस बात को नकारना पड़ा की उन्हें हार्ट अटैक नोटबंदी से नही आया है।
आपको बता दे की मनोहर पर्रिकर ने यह बयान शनिवार को विजय संकल्प रैली में दिया जो की पोंडा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गयी थी ।
( samacharvideo से जुडी अन्य खबरों के लिए आप हमसे facebook और twitter पर भी जुड़ सकते है)