samacharvideo: विधानसभा चुनाव के बीच में ही अखिलेश सरकार और सपा की मुश्किलें बढ़ गयी है। अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और मुलायम सिंह के खास कहे जाने वाले गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है।
आपको बता दे की गायत्री प्रजापति पर मामला दर्ज करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गैंगरेप और महिलाओं के साथ शोषण के मामले में यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति पर लगभग 5 महीने पहले एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था, महिला इसकी शिकायत DGP तक से की थी। शिकायत के बावजूद भी कई दिनों तक मामला दर्ज नही किया गया था, इसलिए इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
