Indian railway :1 जुलाई से बदल जायेगे रेलवे के ये नियम जानन जरुरी।
(1) Waiting list का झंझट खत्म हो जायेगा। रेलवे के द्वारा चलाये जाने वाली सुविधा ट्रेनों में conform टिकेट दी जायेगी ।
(2) तत्काल टिकट cancel करने पर 50% शुल्क वापिस किया जाएगा।
तत्काल टिकट के नियमो में भी और कुछ बदलाव किये है ।
(3) सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ac coach की टिकट की बुकिंग होंगी ।यह अभी तक 10 बजे तक ही होती थी।
(4) सुबह 7 बजे से 12 बजे तक sleeper coach की टिकेट की बुकिंग होंगी ।
(5) 1 जुलाई से राजधानी ट्रैन व शताब्दी ट्रेनों के यात्रियों को एक नई सुविधा का लाभ मिलेगा जिसमे इन यात्रियों को पेपर वाली टिकेट की जगह टिकट को यात्रियों के मोबाइल पर ही भेजा जायेगा ।
(6) जल्दी ही रेलवे कई लेग्वेजो में टिकट को शुरू करने जा रहा है। अभी तक केवल हिंदी और इंग्लिश में ही टिकट देता था।
(7) रेलवे ने शताब्दी व राजधानी ट्रैन में कोच की संख्या में वृद्धि की है ।
(8)रेलवे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की dulpicate ट्रैन चलने की योजना बना रहा है