(majdur)गुजरात से हरिद्वार 14 मई दिन गुरुवार को एक सुमित ट्रेन रवाना हुई –
भारत सरकार द्वारा ब्लॉक lockdown के बाद क्या फैसला लिया गया सारे मजदूरों को एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाकर अपने अपने घर पहुंचाया जाएगा
इसके बाद भारत सरकार ने बहुत सारी ट्रेन चलाई जिसमें देखते 14 मई को गुजरात से इतवार को रवाना हुई
3 साल के लिए आर्मी जॉइन कर सकेंगे आम नागरिक
गुजरात से इसमें 1340 मजदूर लोग बैठकर अपने घर जा रहे थे
जिसमें से 167 मजदूर (majdur)लोग अभी लापता है
जब ट्रेन गुजरात से निकली तो उसमें 1340 लोग सवार थे जिलाधिकारी सूरत प्रशासन ने जांच जारी की है
जिसमें मैं यह पता कर रहे हैं कि क्या 167 मजदूर जो लापता है
वो ट्रेन में चढ़े बीच है या नहीं प्रशासन इस बात की पुष्टि करेगा और यदि जितने मजदूर ट्रेन में चढ़े थे और लापता हुए हैं
उन पर मुकदमा जारी किया जाएगा
जानिए 20 लाख करोड़ राहत पैकेज में आपके लिए क्या?
शायद मजदूर लोग कहीं ट्रेन रुकी होगी तो बीच में ही उतर गए होंगे अगर उनमें किसी में भी कोरोना के लक्षण या को रोना होगा
तो यह प्रशासन के लिए बहुत ही बड़ी मुसीबत होगी इसी बात पर प्रशासन ने उन पर मुकदमा जारी करने की बात कही है जब ट्रेन हरिद्वार पहुंचे तो 1173 लोगी निकले जबकि ट्रेन में 1340 यात्री सवार थे
प्रशासन को उन 167 यात्रियों की पहचान करके उनके एड्रेस निकाल कर तुम की जांच करनी होंगी तो
और उनके घर जाकर उन्हें अलग रहने को कहा जाएगा और
यदि कोई मजदूर उसमें से पॉजिटिव पाया गया तो उसे अलग इलाज के लिए ले जाया जाएगा |