samacharvideo: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी आत्म मंथन करने के साथ साथ नयी रणनीति पर कार्य कर रही है। साथ ही सकारात्मक दृष्टिकोण बना रही है। बसपा सुप्रीमों मायावती किसी भी कीमत पर मपड़ी को 2019 में प्रधानमंत्री नही बनने देने के लिए हर तरह के तरीकों को अपनायेगी।
2019 में मोदी को रोकने के लिए मायावती ने अबकी बार एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसका उद्देश्य भाजपा सरकार को निष्क्रिय करना होगा। सूत्रों की माने तो मायावती ने कांग्रेस के अहमद पटेल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी की ममता बनर्जी और राजद अध्यक्ष लालू यादव से बातचीत की है। यह बातचीत महागठबंधन के लिए की गयी थी।
इस महागठबंधन से 2019 में मोदी के विजय रथ के पहियों को हटाने की कोशिश की जायेगी। अब देखना ये होगा की क्या मायावती का यह प्लान कामयाब हो पायेगा। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा ने कुल वोटो में से 22 फीसदी वोट हासिल कर 19 सीटों पर अपनी विजय पताका लहराई थी, पर योगी को मुख्यमंत्री बनने से नही रोक पायी।