samacharvideo: क्या आप भी ATM की लंबी लाइन से परेशान हो चुके है ? क्या आप भी इन दिनों कैश की समस्या से जूझ रहे है ? तो आपकी परेशानी समझो खत्म हुई।
Online shopping और e-कॉमर्स कंपनी Snapdeal ने नई सर्विस शुरू की है। जिसमे आपको घर बैठे कैश उपलब्ध कराया जा सकेगा। वो भी सिर्फ 1 रूपये के सर्विस चार्ज के एवज में।
स्नैपडील की इस सुविधा का नाम cash@home है। जिसमे snapdeal आपको घर बैठे कैश देगी, जो की उसे cash on delivery पर मिलता है। ख़ुशी की बात तो ये है कि इसके लिए आपको snapdeal से कोई दूसरा सामान खरीदने की आवश्यकता भी नही होगी।
खैर, आप एक बार में सिर्फ 2000 रूपए के कैश ही आर्डर कर सकते हो। इसका payment आपको अपने ATM कार्ड या freecharge अकाउंट से करना होगा। जिसमें आपको सिर्फ 1 रूपए अतिरिक्त देना होगा।
तो अब तक आप online shopping करते थे, पर अब आप घर बैठे ATM का मजा ले सकते है।
(इसी तरह की अन्य खबरों के लिए samacharvideo से आप facebook और twitter पर भी जुड़ सकते है)