samacharvideo: शिवसेना और भाजपा के बीच एक बार फिर तकरार हो गई है। शिवसेना पूरी तरह से भाजपा का विरोध करने के लिए मैदान में कूद गई है। एक तरह शिवसेना, भाजपा को महाराष्ट्र में एक के बाद एक झटके दे रही है तो वहीँ अब शिवसेना ने गुजरात में भी भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़े: 28 फरवरी से पहले कर ले बैंक का यह काम, नही तो अकाउंट हो जाएगा बंद !
यह भी पढ़े: जियो को करो bye-bye, क्योकि ये कंपनी दे रही है 5 साल तक फ्री 4G डाटा और कालिंग !
यह भी पढ़े: आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, अभी पढ़े नही तो बाद नही तो बाद मे पछतायेगें !
शिवसेना ने इस काम के लिए पाटीदार आंदोलन के हार्दिक पटेल को चुना है। यही नही, शिवसेना ने हार्दिक पटेल को गुजरात का CM कैंडिडेट तक घोषित कर दिया है। शिवसेना के इस कदम से भाजपा और शिवसेना के रिश्तों में फिर खटास उत्पन्न हो गयी है।
आपको बता दे कि गुजरात में विधानसभा चुनाव 2017 के आखिरी में या 2018 के शुरुआत में हो सकते है। इसलिए शिवसेना गुजरात में अभी से सक्रिय हो गयी है।