कोरोना वायरस मुक्त जिले:– मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि मध्य प्रदेश के 9 जिले ऐसे हैं, जिनमें पहले संक्रमण पाया गया था |
लेकिन अब उनको कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया गया है |
मोहम्मद सुलेमान जो हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव है ,
उन्होंने बताया कि वह 9 जिले अलीराजपुर, टीकमगढ़ , आगर-मालवा , शाजापुर , हरदा ,बड़वानी , श्योपुर ,शहडोल है |
3 साल के लिए आर्मी जॉइन कर सकेंगे आम नागरिक(join india army)
अब इन सभी जिलों को कोरोना वायरस से मुक्त शामिल कर लिया गया है ,
चुकी जिलों में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं पाया गया , इसीलिए किया गया है |
इन सभी जिलों में पहले कोरोना के एक दो मरीज सामने आए थे |
इसकी वजह से इन जिलों को ऑरेंज Zone में शामिल किया गया था |
मध्य प्रदेश सरकार ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में कुल अभी तक 8 जिले से है , जिनमें एक भी कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है |
जी वह 8 जिले पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त है |
श्रमिक ट्रेन से 167 मजदूर हुए लापता
मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या –
अभी बीते कुछ दिनों में मजदूरों को अपने घर वापस लाया जा रहा है , जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा थोड़ा बढ़ गया है|
परंतु उन सभी मजदूरों को घर पहुंचने से पहले ही कोरोना चेकअप किया जाता है |
और लक्षण आने पर उनको हां वहीं से अलग कर उनका उपचार किया जाता है |
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार शनिवार को दी गई रिपोर्ट के बाद मध्यप्रदेश में 195 नए मामले दर्ज हुए हैं |
जिसके बाद मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4790 हो गई है |
इसमें से 243 लोगों की मौत हो चुकी है|
आज 17 मई है लॉकडॉन 3 का आखरी दिन है | अब देखते हैं आगे प्रधानमंत्री इस लोकडॉन को कितना आगे बढ़ाते हैं |
असम के मुख्यमंत्री ने तो केंद्र सरकार से 2 हफ्ते का लाभ डॉन और बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट की है !
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिखाए गए आंकड़ों में अभी तक सबसे पहले नंबर पर इंदौर है , जहां पर कुल मरीजों की संख्या 2378 है |
उसके बाद भोपाल दूसरे नंबर पर है , जहां 954 कुल को रोना संक्रमित मरीज है |
तथा तीसरे नंबर पर उज्जैन है ,जहां पर 296 कुल मरीज है|
समाचार वीडियो की तरफ से आप सभी से भी यही रिक्वेस्ट है |
घर में रहें सुरक्षित रहें जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन या कोई इलाज नहीं मिल जाता |
कोरोना वायरस मुक्त जिले
किन किन राज्य में किंतने कितने मरीज वीडियो देखे 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻