samacharvideo:नरेंद्र मोदी का दबदबा हमारे देश में ही नही, पूरी दुनिया में भी है। इस बात का यकीन आपको करना ही चाहिए। कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी TIMES के Person Of The Year की दौड़ में सबसे आगे थे। पर बनते बनते चूक गए।
मोदी भले ही टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर न बन पाए पर उन्होंने forbes की दुनिया के टॉप 10 सबसे पावरफुल लोगों को लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
नरेंद्र मोदी का इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है तो वहीँ पहले नंबर पर रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन है।