छींकने और खांसने के अलावा बात करने से भी हो सकता है संक्रमण –
सिर्फ छींकने या खासने से ही नहीं बल्कि बात करने से भी हो सकता है |
कोरोना स्वीडन की सॉफ्टवेयर कंपनी एमएससी कारपोरेशन ने , एक वीडियो जारी कर अच्छे से एक्सप्लेन करके बताया|
कि किस तरह , एक इंसान से दूसरे इंसान में कोरोना संक्रमण फैल सकता है |
नीचे दिए हुए वीडियो क्लिप में आप देखकर आसानी से समझ सकते हैं |
कि कैसे बंद जगह पर आसानी से बात करने पर भी एक इंसान से दूसरे इंसान में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है |
वीडियो में यह बताया गया है | कि किसी भी बंद कमरे या ट्रेन के डिब्बे में जब एक इंसान दूसरे इंसान से बात करता है |
तो बिना मास्क के किस तरह करो संक्रमण एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है |
एक और वीडियो में बिना मास्क के समझाया गया है |
कि कैसे संक्रमण फैलता है और दूसरी साइड वीडियो में यह बताया गया है |
कि मास्क पहनकर कोरोना संक्रमण किस तरह असर करता है |
वीडियो में यहां बताया गया है | कि मांस पहनने से 99% संक्रमण ना होने के चांस होते हैं |
जबकि जहां मास्क नहीं कहना है | वहां पर बहुत ज्यादा मात्रा में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका होती है |
वीडियो में यहां भी समझाने की कोशिश की गई है | कि किसी भी बंद जगह पर कोरोना संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल सकता है |
इसीलिए हमें मास्क लगाकर ही रहना चाहिए |ऐसी हर जगह पर जहां पर भीड़ इकट्ठा हो वहां पर हमें मास्क लगाकर ही रहना चाहिए |
जिससे कोरोना संक्रमण हम तक ना पहुंच सके और अगर हमने है तो किसी और तक ना पहुंच पाए |
इसलिए हम सभी को एक दूसरे से बात करते वक्त शोषण डिस्पेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए |
ताकि संक्रमण किसी और में फैल सके |