mp board exam update :- कोरोना वायरस के पहले कई परीक्षा चल रही थी जिसमे मध्यप्रदेश के स्टेट बोर्ड की परीक्षा भी शामिल थी।
जो की कोरोना वायरस के स्थगित की जा चूँकि है।
कुछ खबरों के अनुसार यह पता चला है
की शेष परीक्षाएं भी होगी जब होंगी जब कोरोना वायरस काबू में आ जाये।
mp board bhopal ने कोराना वायरस कारण 18 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक की परीक्षाएं रोक दी हैं।
एमपी बोर्ड भोपाल ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं के बची एग्जाम को करवाया जाना संभव नहीं है
सिर्फ मेन मेन विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी।
एमपी बोर्ड भोपाल ने और कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद शेष बचे पेपरों की तिथि तय कर ली जाएँगी ।
स्टूडेंट्स किसी भी फेक न्यूज़ पर ध्यान न दें।
एमपी बोर्ड की सूचना mpbse.nic.in पर और न्यूज़ पेपर एंड न्यूज़ चैनल में देगा।
लेकिन mp board bhopal ने ये भी कहा है की इस विषय में चर्चा की जाएँगी
और जहा तक केवल मुख्य विषय की परीक्षा कराइ जाएँगी और अभी के लिए मूल्यांकन के कार्य को भी रोक दिया है
mp board bhopal 10th 12th exam latest news:-
जैसे ही लॉकडाउन खत्म होंगे शेष बची परीक्षाओं को करने की तयारी और आंसर-शीट चेक करने की तैयारी की जाएँगी ।
लॉकडाउन खत्म होते ही आंसर शीट चेक करने का काम शुरू किया जाएंगे ।
Visit the official website mpbse.nic.in for more details
mp board exam update
हाल ही में जारी एक बयान में,
एक अधिकारी ने कहा, 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जाएँगी|
उसके बाद सभी कक्षाओं के छात्रों को सामान्य पदोन्नति दी जाएगी।
शायद 15 अप्रैल, 2020 को लॉकडाउन हटा लिया जाएगा।
अब तक, भारत में वायरस के 5,000 से अधिक सकारात्मक मामले सामने आए हैं।
कुछ सूत्रों के हिसाब से परीक्षाएं की डेट और आगे बड़ाई जाएँगी।