samacharvideo: कहा जाता है न, किसी देश की असली शक्ति उसके युवा होते है। फिर भारत तो सबसे वयस्क देश है। यहाँ पर युवा ही युवा है, ऐसी स्थिति में युवाओं को अक्सर भटकना पड़ता है। कभी जॉब को लेकर तो कभी करियर को लेकर। पर इस बार RBI ने एक एलान कर युवाओं की इस मुश्किल को कम कर दिया है।
दरअसल, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। युवाओं को RBI में करियर बनाने का यहाँ सुनहरा अवसर हाथ से नही जाने देना चाहिए। क्योंकि यदि एक बार RBI में सिलेक्शन हो जाता है तो लाइफ सेट है !
ये है पद:
- सिविल मैनेजर- 2 पद
- असिस्टेंट मैनेजर – 10 पद
- सिक्यूरिटी असिस्टेंट मैनेजर- 7 पद
वेतन:
- सिविल मैनेजर-35150- 62400/-
- असिस्टेंट मैनेजर – 28150- 55600/-
- सिक्यूरिटी असिस्टेंट मैनेजर- 28150- 55600/-
शैक्षणिक योग्यता:
- बैचलर्स डिग्री इन सिविल इंजीनियरिंग
- मास्टर डिग्री
ऐसे करे आवेदन:
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में उक्त पदों पर उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 16 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं।