samacharvideo:Times Now की बात करे तो सबसे पहले नाम जो दिमाग में आता है, वो है अर्णब गोस्वामी ! अर्णब गोस्वामी हमेशा से चर्चा में बने रहते है। कभी जोरदार तरीके की debate के कारण तो कभी किसी को लताड़ने और कभी अपनी बात पर बने रहने के कारण। कुछ दिनों पहले अर्णब गोस्वामी Times Now छोड़ने के कारण चर्चाओं में थे।
अर्णब गोस्वामी फिर से चर्चाओं में है। इस बार वे चर्चाओं में ‘Republic’ के कारण है। हां, रिपब्लिक उनका नया ग्रुप है, जो की जल्द ही टीवी और मीडिया की दुनिया में कदम रखने वाला है। कयास लगाए जा रहे है कि Republic उनके नये news channel का नाम हो सकता है।
आपको बता दे कि twitter पर भी अर्णब गोस्वामी trend कर रहे है और उसका कारण है ‘republic’ ! तो इन्तजार कीजिये, अर्णब गोस्वामी फिर से मीडिया जगत में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गए है।
