samacharvideo: मोबाइल की दुनिया में फिर एक बार धमाका मचाने के लिये सैमसंग एक बार फिर से मार्केट में आ गयी है। इस साउथ कोरियन मोबाइल कम्पनी ने भारतीय बाजार 6जीबी रैम वाला दमदार फोन लॉन्च किया है इस फोन में ऐसे कई बेहतरीन पिक्चर्स है जिन्हें जानकर आप जरुर हैरान हो जायेंगे।
इस फोन का नाम samsung galaxy c9 pro हैं।
Features:
- Display – 6inch फुल HD
- Resolution- 1080×1920 pixels
- processor – 1.44GHzocta-core
- RAM- 6GB/ 64GB internal storage Android – 6.0.1 Marshmallow
- Camera- 16MP/16MP rear and front
- Battery- 4000 mAh
- Dual tone LED flash
- Finger print sensor
इस फोन की कीमत ₹ 36900 रखी गई है यह फोन भारतीय बाजार में भारतीयों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लांच किया गया इस फोन की कीमत अन्य फोनों की तुलना में कम रखी गई है जो मोबाइल मार्केट में धमाल मचाने के लिए काफी है।
आपको बता दें कि samsung ने इससे पहले 4gb ram 4जीबी रैम वाले फोन ही लॉन्च किए थे।