Top horror places:- भारत विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है
भारत के कुछ ऐसे रहस्य के बारे में जानेगे।
[1] एक जुड़वाओ का गाँव (Top horror places)
गाँधी जी ने कहा है कि भारत गांवो में बसता है
केरल में एक गांव है इस गांव में लगभग 50 % घरो में जुड़वा है
श्रमिक ट्रेन से 167 मजदूर हुए लापता
। इस गांव का नाम कोडिन्ही है।
[2] 18 दिसंबर 2012 को जोधपुर के लोगो ने एक धमाके की आवाज सुनी उन्हे लगा की आसमान में कोई जहाज टकराया होंगा
लेकिन आसमान पूरा साफ था ।
इस आवाज का कोई कारण आज तक कोई पता नही कर पाया
जानिए 20 लाख करोड़ राहत पैकेज में आपके लिए क्या?
[3] एक लड़की जिसका जन्म 1930 में दिल्ली के एक परिवार में हुआ था ।
वह जब 5 साल की हुए तो कहने लगी की जिन माता पिता ने उसे जन्म दिया था
वो उसे अपने माता पिता मानने से इंकार करने लगी
और कहने लगी की वो पिछले जन्म में मार गयी थी
जब उसके माता पिता ने उसकी बात की जांच की तो वो बात सच निकली ।
[4] हिमालय एवं लद्दाख की वादियों में एक ऐसी जगह है
अगर कोई वहां अपनी गाड़ी खड़ी कर दे तो गाड़ी अपने आप पीछे के और जाने लगती है।
[5] एक गांव इस भी 100 साल पहले उत्तरप्रदेश का एक गाँव पीरगेट जिसमे 1500 लोग रहते थे
लेकिन अचानक इस गांव से सभी लोग गायब हो गए लोगो का मानना है
कि इस गांव में एक लड़का और एक लड़की थे उनके घर वालो ने शादी से इंकार कर दिया ।
जिसकी वजह से वे मार गए ।
उसके 1 महीने दिन में ही गांव गायब हो
गया अभी भी इस गांव में रत में कुछ अजीबो गरीब घटना होती रहती है
जो दूसरे गांव वालो को दिखती ह