samacharvideo: समाजवादी पार्टी के दिन अभी खराब चल रहे है। एक तो UP में विधानसभा चुनाव हारने के कारण सरकार चली गयी तो वहीँ पार्टी के नेता पार्टी को परेशान करने से पीछे नही हट रहे है।
ताज़ा मामला समाजवादी पार्टी के मेरठ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह और समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चे के स्टेट सेक्रेटरी राहुल यादव के पार्टी छोड़ देने का है। इन दो बड़े नेताओं ने रविवार को समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी से हाथ मिला लिया है। यही नही, इन नेताओं ने अपने साथ हजारों समर्थकों को भी भाजपा में शामिल कराया है। इस काम से समाजवादी पार्टी पटरी से डगमगाने के बाद जमीन पर उतर आई है।
इन दोनों नेताओं और समर्थकों का उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत किया साथ ही यह भी कहा कि, ‘आप लोगों के जुड़ जाने से पार्टी कप मजबूती मिलेगी।’ मौर्य ने पूर्व सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, ‘प्रदेश की सपा सरकार आज अपने प्रशासनिक विफलता के कारण बदनाम हो गई है और उसके वे सभी कार्यकर्ता जो सरकार के कामों से नाराज़ हैं इसलिए उसका साथ छोड़कर जा रहे हैं।’